टीसीएस अप्रैल से नहीं बढ़ाएगी वेतन, फायदा घटा, 30 रुपये प्रति शेयर देगी लाभांश

मुंबई- भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कहा है कि फिलहाल कंपनी अप्रैल से कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाएगी। इसका कारण है वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, जिसे अमेरिका और दूसरे देशों के बीच चल रहे टैरिफ वॉर ने और बढ़ा दिया है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही हालात सुधरेंगे और भविष्य को लेकर थोड़ी स्पष्टता आएगी, तब सही समय पर सैलरी हाइक दी जाएगी। TCS के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा, “हम वित्तीय वर्ष के दौरान तय करेंगे कि वेतन वृद्धि कब करनी है।”

TCS का यह फैसला कुछ वैसा ही है जैसा कंपनी ने पांच साल पहले कोविड महामारी के समय लिया था। तब भी ग्लोबल बिज़नेस पर ब्रेक लग गया था और कंपनी ने खर्चों में कटौती की थी। हालांकि सैलरी हाइक टाली गई है, लेकिन कंपनी 70% कर्मचारियों को इस तिमाही का 100% वेरिएबल पे देगी। बाकी कर्मचारियों का बोनस उनके बिज़नेस परफॉर्मेंस के आधार पर तय होगा।

वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी यानी, चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को 12,293 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 1.67% की कमी आई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹12,502 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 61,237 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 5.3% बढ़ा है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 30 रुपए का लाभांश यानी डेविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयर होल्डर्स को भी देती हैं, इसे ही लाभांश कहा जाता है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2024 की तुलना में TCS का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 6% बढ़कर ₹2.55 लाख करोड़ रहा।

TCS ने बताया कि वो वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में करीब 42,000 नए इंजीनियरों को कैंपस से हायर करेगी, जो लगभग उतनी ही संख्या है जितनी FY25 में भर्ती की गई थी। मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने 625 नए लोग जोड़े, जबकि पूरे साल में कुल 6,433 लोगों की भर्ती हुई। पिछली बार कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 13,249 की कमी हुई थी।

मार्च 2025 के आखिर तक TCS में कुल 6,07,979 कर्मचारी हैं। इस तिमाही में कंपनी का एट्रिशन रेट यानी नौकरी छोड़ने वालों की दर 13.3% रही, जो पिछली तिमाही में 13% थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *