मंदी और ज्यादा होगी, अमेरिका का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ डॉलर घट गया

मुंबई- 9 अप्रैल को ट्रंप की नई टैरिफ नीति लागू होने से पहले दुनिया भर के इन्वेस्टमेंट फर्म ने ग्लोबल मंदी के अनुमान को बढ़ा दिया है। इन्वेस्टमेंट फर्म जेपी मॉर्गन ने रिसेशन के अनुमान को बढ़ाकर 60% कर दिया है। फर्म के मुताबिक ट्रंप सरकार के नए टैरिफ और चीन के साथ ट्रेड वॉर के चलते 2025 खत्म होने तक ग्लोबल इकॉनमी की मंदी में जाने की आशंका 60% तक पहुंच गई है।

पहले यह अनुमान 40% था। जेपी मॉर्गन ने कहा कि टैरिफ से बिजनेस कॉन्फिडेंस गिरेगा, सप्लाई चेन टूटेगी और ग्लोबल ग्रोथ स्लो होगी। एसएंडपी ग्लोबल ने अमेरिकी मंदी की आशंका 30-35% कर दी है। ये पहले 25% थी।
HSBC ने कहा मंदी का 40% खतरा शेयर बाजारों में पहले से दिख रहा है।

4 अप्रैल को डाउ जोन्स इंडेक्स 2,231.07 पॉइंट या 5.50% गिरकर 38,314 के स्तर पर बंद हुआ। 3 अप्रैल को भी ये 3.98% गिरा था। 4 अप्रैल को S&P 500 इंडेक्स 322.44 पॉइंट या 5.97% गिरकर 5,074 के स्तर पर आ गया। 3 अप्रैल को भी ये 4.84% गिरा था। 4 अप्रैल को नैस्डेक कंपोजिट 1,050 अंक या 5.97% गिरकर बंद हुआ। एक दिन पहले 3 अप्रैल को भी ये 5.82% गिरकर बंद हुआ था। दो दिन में मार्केट कैप करीब 5 ट्रिलियन डॉलर घटा

S&P 500 इंडेक्स का मार्केट कैप 3 अप्रैल को 45.388 ट्रिलियन डॉलर था, जो 4 अप्रैल को घटकर करीब 42.678 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। वहीं 2 अप्रैल को मार्केट कैप 47.681 ट्रिलियन डॉलर था। चीन ने भी अमेरिका पर 34% टैरिफ लगाया: चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। नया टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *