एचडीएफसी लाईफ और एचडीएफसी अर्गो की ‘क्लिक -2 प्रोटेक्ट कोरोना कवच’ पॉलिसी
मुंबई– अग्रणी जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाईफ और जनरल(गैर-जीवन बीमा) बीमा कंपनी, एचडीएफसी अर्गो, एक साथ आकर एक कॉम्बिनेशन बीमा उत्पाद, “क्लिक-2 प्रोटेक्ट कोरोना कवच” शुरू किया है | आज कोविड महामारी के वातावरण में यह प्रोडक्ट एक संपूर्ण वित्तीय सुरक्षा पॅकेज के तौर पर साबित होगा| इस पॅकेज में एचडीएफसी लाईफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस तथा एचडीएफसी एर्गो कोरोना कवच का बेहतरीन संयोजन किया गया हैं|
एचडीएफसी लाईफ का C2P3D (क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस) बीमा उत्पाद आज पॉलिसी के बाज़ार में उपलब्ध सबसे लचीला और उपभोक्ता-अनुकूल टर्म प्लान में से एक हैं | वही एचडीएफसी अर्गो का कोरोना कवच एक क्षतिपूर्ति स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसे एक साल पहले शुरू किया गया था| कोविड-19 की टेस्ट अगर सरकार द्वारा अधिसूचित जाँच केंद्र में पॉजिटिव आती है तो कोविड के लिए अस्पताल में ईलाज करानेवाले मरीजों के इस पॉलिसी के ज़रिये बीमा सुरक्षा मिल सकती हैं |
संयोजित (कॉम्बी) उत्पाद की विशेषताएं – इस पॉलिसी में उपभोक्ता को क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस और कोरोना कवच के सभी लाभ और विशेषताएं मिल सकेगी| कोई भी व्यक्ति उसके लिए एचडीएफसी लाईफ क्लिक 2 प्रोटेक्ट 3D प्लस पॉलिसी उपलब्ध विकल्पों में से कोई भी चुन सकता हैं| इन विकल्पों में अगर दुर्घटना में पॉलिसीधारक को दुर्भाग्यवश कोई ताउम्र विकलांगता या गंभीर बिमारी होती हैं, तो बीमा के हप्तों छूट का विकल्प भी शामिल हैं| या फिर ऐसा कोविड-19 स्वास्थ्य बिमा, जिसमें अम्ब्युलन्स चार्जेस, घर में ईलाज का ख़र्चा, कोविड पॉझिटीव्ह होने के बाद अस्पताल में भारती होने के पूर्व और पश्चात आनेवाला खर्चा इन सभी खर्च का भी बीमा किया जा सकता हैं|
इस कॉम्बी-उत्पाद में कोरोना कवच प्लान व्यक्तिगत बीमा और पूरे परिवार का बीमा ऐसे दो विकल्प हैं| दुसरे विकल्प में कोविड-19 की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा व्यक्ति के जोड़ीदार के साथ, व्यक्तिपर निर्भर बच्चे (25 साल से कम उम्र) माता-पिता या जोड़ीदार के माता-पिता इन सबके लिए भी ली जा सकेगी।
कोरोना कवच पॉलिसी प्लान में अगर मरीज को अस्पताल में इलाज चल रहा हो. घर में इलाज शुरू हो या आयुष विभाग की किसी भी चिकित्सा शाखा में इलाज कराने वाले सभी मरीजों को, अस्पताल में भरती होने के पूर्व और पश्चात वाले सभी खर्चे दिए जाएंगे। यह पॉलिसी टर्म और C2P 3D प्लस तथा कोरोना कवच हे दोनों एकदुसरे से अलग हैं| इस उत्पाद से हमें C2P 3D प्लस पॉलिसी टर्म और प्लान का जो विकल्प चुना गया है उसके अंदर जो पैसा मिलने की गारंटी हैं उन में से एक का चयन करने की भी सहूलियत दी गई हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता कोविड-19 के लिए बीमित व्यक्ति बीमा राशि में 50,000 से 5 लाख रुपयों तक का चयन करा सकता हैं जिसके लिए उसे हर माह 3.5/6.5/9.5 की टर्म भरनी होगी।