जिरोधा के कामत भी बाजार की गिरावट से परेशान, बोले हमें भी हो रहा नुकसान
मुंबई- ज़ेरोधा के CEO और सह-संस्थापक नितिन कामत ने शुक्रवार को डी-स्ट्रीट में हुई तबाही को बाजार में सुधार के तौर पर देखा और कहा कि “बाजार आखिरकार सुधार की ओर बढ़ रहा है। चूंकि बाजार चरम सीमाओं के बीच झूलता रहता है, इसलिए वे और भी गिर सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे वे शिखर पर पहुंचे थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने व्यापारियों की संख्या और वॉल्यूम में बड़ी गिरावट को उजागर किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में ज़ेरोधा के सीईओ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाजार आगे कहां जाएंगे। कामथ ने लिखा “लेकिन मैं आपको ब्रोकिंग इंडस्ट्री के बारे में बता सकता हूं। हम व्यापारियों की संख्या और वॉल्यूम दोनों के मामले में भारी गिरावट देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा, ब्रोकर्स में गतिविधि में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। ट्रू-टू-मार्केट सर्कुलर के साथ, हम 15 साल पहले शुरू होने के बाद पहली बार व्यवसाय में गिरावट देख रहे हैं। “वॉल्यूम का यह सूखना दिखाता है कि भारतीय बाजार अभी भी कितने उथले हैं। कामथ ने बताया कि गतिविधि कमोबेश उन 1-2 करोड़ भारतीयों के बीच है।
कामथ द्वारा शेयर किए गए चार्ट के अनुसार, इक्विटी टर्नओवर (एनएसई पर औसत डेली टर्नओवर) अपने ऑल टाइम हाई लेवल 1.4 लाख करोड़ रुपये से 42 प्रतिशत घटकर अब 1 लाख करोड़ रुपये से भी कम रह गया है। इसके अलावा, एनएसई पर ऑप्शन टर्नओवर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 46 प्रतिशत कम हो गया है।