देश की आर्थिक वृद्धि में राजनीतिक स्थिरता का बहुत बड़ा योगदान: रिपोर्ट

मुंबई- भारत की आर्थिक वृद्धि दर में बहुत बड़ा हाथ राजनीतिक स्थिरता का है। इस स्थिरता का कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग की मजबूत सरकार है। पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में इस गठबंधन का नेतृत्व कर रही भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इससे बाजार का विश्वास बढ़ा है। यह सफलता सरकार की नीतियों, आर्थिक सुधारों और जनता के विश्वास का नतीजा है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, सरकारी खर्च में तेजी आने और निजी क्षेत्र में पूंजीगत खर्च में सुधार के कारण तिमाही आय में क्रमिक रूप से सुधार होने की उम्मीद है। बाजार ज्यादा मूल्यांकन के दौर में है और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जनवरी के दौरान निवेश जारी रखा है। इस प्रकार, बाजार की दिशा बदलने में समय लगेगा और वर्ष के अंत तक यह नई ऊंचाइयों को छू सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि संरचनात्मक कहानी बरकरार है और मौजूदा बाजार स्थितियां निवेश करने और इक्विटी से दोहरे अंकों का रिटर्न हासिल करने का एक शानदार मौका पेश करती हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ वैश्विक आर्थिक परिदृश्य लगातार विकसित हो रहा है। निकट भविष्य में, टैरिफ का खतरा मंडराता रहेगा, इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। हालांकि, मध्यम से लंबी अवधि में इक्विटी फंड की लागत के साथ आय पर नजर बनी रहेगी।

जनवरी भारतीय इक्विटी के लिए कठिन रहा। इसलिए हमारी रणनीतियों को भी झटका लगा और बेंचमार्क इंडेक्स का प्रदर्शन भी बेहतर नहीं रहा। हालांकि, अगर हम पूरे वित्त वर्ष के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने बेंचमार्क से काफी बेहतर प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *