मदर डेयरी करेगी आक्रामक विस्तार, 17,000 करोड़ रुपये रह सकता है रेवेन्यू
मुंबई- अपने खाद्य उत्पादों की बेहतर मांग तथा उत्पादन क्षमता के साथ वितरण नेटवर्क के विस्तार की वजह से चालू वित्त वर्ष 2024-25 में मदर डेयरी का कारोबार 15 प्रतिशत बढ़कर 17,000 करोड़ रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है। दूध और अन्य डेयरी उत्पादों के अलावा मदर डेयरी ‘धारा’ ब्रांड के तहत खाद्य तेल और ‘सफल’ ब्रांड के तहत बागवानी (ताजा और फ्रीज फल और सब्जियां) उत्पाद बेचती है। यह दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता है।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 50 साल पूरे हो गए हैं। हम चालू वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ साल का समापन 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के साथ करेंगे। 2023-24 में मदर डेयरी का कुल कारोबार 15,037 करोड़ रुपये का था। डेयरी कारोबार ने कुल वार्षिक राजस्व में 75 प्रतिशत का योगदान दिया था।
क्षमता विस्तार के लिए मदर डेयरी 500 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में एक विशाल दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित कर रही है। इस नई सुविधा के 2026 तक चालू होने की उम्मीद है और यह मध्य और दक्षिणी क्षेत्र के बाजारों को उत्पादों की आपूर्ति करेगा।
वर्तमान में मदर डेयरी के पास कंपनी के स्वामित्व वाले नौ प्रसंस्करण संयंत्र हैं, जिनकी कुल दूध प्रसंस्करण क्षमता प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक है। यह तीसरे पक्ष की सुविधाओं में भी प्रसंस्करण करती है। बागवानी (फल और सब्जियां) खंड के लिए कंपनी के अपने चार संयंत्र हैं, जबकि खाद्य तेलों के लिए यह 15 सहायक संयंत्रों के माध्यम से विनिर्माण करती है।