कल्याण ज्वेलर्स के स्टोर में एक करोड़ रुपये की चोरी, इस तरह से हुई घटना
मुंबई- दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में हुई एक करोड़ की डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक करोड़ की डायमंड ज्वैलरी भी बरामद कर लिया है।
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शोएब उर्फ लाला, सुमित सोनी और मानिक कदम के रूप में हुई है। यह दोनों दिल्ली के भलस्वा डेयरी, मदनगीर और तिगड़ी इलाके के रहने वाले हैं। शोएब पहले से पांच मामलों में और सुमित दो मामलों में शामिल रहा है। इसे 100 ग्राम डायमंड 10 ग्राम का गोल्ड चैन 57 ग्राम फाइन क्वालिटी का गोल्ड इत्यादि बरामद किया गया है। जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जब सुबह के समय कल्याण ज्वेलर्स शोरूम के स्टाफ ने गेट खोला तो देखा कि डिस्प्ले में लगा हुआ ग्लास टूटा हुआ था और उसमें से डायमंड और ज्वेलरी गायब था। लाजपत नगर थाना में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पता लगाना शुरू किया।
वारदात को अंजाम देने वाले ने अपने चेहरे को छुपाने के लिए पूरे फेस को मफल कर रखा था। हाथ में ग्लव्स भी बना हुआ था, जिससे फिंगर प्रिंट ना आ सके। वह शोरूम के बैक साइड से वॉशरूम के जरिए अंदर घुसा था। फिर आसानी से वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। इस मामले में लाजपत नगर थाना के साथ-साथ जिले के दूसरे टीम को भी छानबीन के लिए लगाया गया था।
फिर पुलिस टीम उस मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को चेक किया और एम्स के पास उस बाइक के नंबर की जानकारी पुलिस इकट्ठा करने में कामयाब हो गई। पुलिस टीम मोटरसाइकिल वाले के पास जब पहुंची तो पता चला कि वह बाइक टैक्सी चलाता है। उसने बताया कि जिस शख्स के बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, उसको उसने लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास ड्रॉप किया था।