स्विगी के निवेशकों को तगड़ा झटका, शेयर 37 पर्सेंट टूटकर आईपीओ से नीचे पहुंचा
मुंबई- स्विगी (Swiggy) के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। इसके शेयर की कीमत मंगलवार के इंट्राडे ट्रेड में 5% गिरकर 389.25 रुपये हो गई। यह इसके इश्यू प्राइस 390 रुपये प्रति शेयर से भी कम है। यह कीमत 13 नवंबर 2024 को लिस्टिंग के बाद से सबसे निचले स्तर पर है। 23 दिसंबर 2024 अब तक इसमें 37% तक की गिरावट आ चुकी है।
इस महीने में अब तक स्विगी के शेयर 28% गिर चुके हैं, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में सिर्फ 3% की गिरावट दर्ज की गई है। स्विगी फूड डिलीवरी में एक बड़ा नेटवर्क रखता है, जो 680 से अधिक शहरों में 2 लाख से अधिक रेस्टोरेंट्स के साथ काम करता है। स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) 75 से अधिक शहरों में सेवा दे रहा है और 10 मिनट में किराने और अन्य जरूरी सामान 20 से अधिक कैटेगरी में डिलीवर करता है।
उधर, 20 जनवरी से जोमैटो के शेयर के भाव 19% गिरे हैं। यह गिरावट जोमैटो के दिसंबर 2024 तिमाही (Q3FY25) में मिले मिले-जुले प्रदर्शन के बाद आई। जोमैटो ने ब्लिंकिट (Blinkit) में हो रहे नुकसान को निकट भविष्य में जारी रहने की उम्मीद जताई है, क्योंकि वे स्टोर विस्तार में तेजी ला रहे हैं। जोमैटो ने अब दिसंबर 2025 तक 2,000 स्टोर्स का लक्ष्य रखा है, जो पहले दिसंबर 2026 का था।