भारतीय शेयर बाजार में फरवरी में आएगी भी गिरावट, जमकर डूबेंगे निवेशक
मुंबई- मशहूर किताब Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने शेयर बाजार को लेकर एक डरानी वाली भविष्यवाणी जारी की है। उनका कहना है कि फरवरी में शेयर मार्केट के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। यह प्रत्याशित घटना पारंपरिक निवेश बाजारों में हलचल मचा देगी। लेकिन उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो फैसला लेने में देरी नहीं करते हैं और तुरंत कदम उठाते हैं।
कियोसाकी ने साल 2013 में लिखी अपनी पुस्तक Rich Dad’s Prophecy में ही इसकी चेतावनी दे दी थी। उनका कहना था कि यह गिरावट इतिहास की पिछली सबसे बड़ी आर्थिक मंदी को भी पीछे छोड़ देगी। कियोसाकी ने ट्वीट किया कि शेयर बाजार की सबसे बड़ी गिरावट फरवरी 2025 में होने की आशंका है। उनका मानना है कि यह गिरावट निवेशकों को एक बेहतरीन खरीदारी का मौका देगी।
उन्होंने कहा, ‘एक गिरावट में सबकुछ बिक्री पर चला जाता है। गिरावट के दौरान कार और मकान जैसी संपत्तियों सस्ती हो जाती हैं। बेहतर खबर वह पूंजी है जो शेयर और बॉन्ड बाजारों से निकलकर वैकल्पिक निवेशों विशेष रूप से बिटकॉइन में आएगी। उनका अनुमान है कि क्रिप्टोकरेंसी में जबरदस्त वृद्धि होगी। बाजार में गिरावट से निवेशक सुरक्षित और अधिक मुनाफे वाले विकल्प तलाश करेंगे। इससे बिटकॉइन में भारी बूम देखने को मिलेगा।
कियोसाकी लंबे समय से बिटकॉइन, सोने और चांदी में निवेश के समर्थक रहे हैं। वह अक्सर अपने फॉलोअर्स से क्रिप्टो में निवेश करने का आग्रह करते हैं। कियोसाकी ने बिटकॉइन का सेफ हेवन के रूप में समर्थन किया है क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी संस्थागत और खुदरा निवेशकों दोनों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है।
कियोसाकी का कहना है कि बिटकॉइन में एक छोटा सा निवेश भी अहम हो सकता है क्योंकि बाजार में क्रैश से दूसरे निवेशकों को भारी नुकसान होगा। फरवरी 2025 में शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट की कियोसाकी की भविष्यवाणी भले ही निवेशकों को भयावह लगे, लेकिन यह वित्तीय बाजारों के चक्रीय प्रकृति में उनके लंबे समय से चले आ रहे विश्वास को दर्शाता है।
सोमवार को भारी गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपये गिरकर 410 लाख करोड़ रुपये रह गया है। शीर्ष 10 कंपनियों को 94,000 करोड़ का घाटा हुआ। बाजार के करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। ऑटी, ऑटो, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट थी। आरआईएल का मार्केट कैप 22,937 करोड़ रुपये कम होकर 16,63,602 करोड़ रुपये रह गया है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 31,549 करोड़ रुपये गिरकर 14,70,806 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 15,295 करोड़ रुपये की गिरावट आई। भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 24,036 करोड़ रुपये की भारी गिरावट देखी गई।