एचडीएफसी बैंक को दिसंबर तिमाही में 16,736 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा
मुंबई- सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.2% बढ़कर ₹16,736 करोड़ रहा। पिछले साल समान तिमाही में ये ₹16,372.5 करोड़ रहा था।
विश्लेषकों ने 16,650 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा होने का अनुमान लगाया था। बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 7% बढ़कर 87,460 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 81,719 करोड़ रुपए रही थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में 85,499 करोड़ रुपए थी।
नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.79% चढ़कर 1,671 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.73 लाख करोड़ रुपए हो गया है। दिसंबर तिमाही में HDFC बैंक की कुल ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 8% बढ़कर 30,690 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 28,471.3 करोड़ रुपए रही थी।
31 दिसंबर, 2024 तक ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (जीएनपीए) बढ़कर 36,019 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले के 31,012 करोड़ रुपए से 16% अधिक है। यह 1.42% रहा है। शुद्ध एनपीए 51% बढ़कर 11,588 करोड़ रुपए यानी 0.46% हो गया। कुल जमा 25.6 लाख करोड़ रुपए था, जो सालाना आधार पर 15.8% की वृद्धि है। HDFC बैंक की देश में 9,092 से ज्यादा ब्रांच और 20,993 से ज्यादा ATMs हैं।