सैफ अली खान ने हमला के बाद पहला घर छोड़ा, दूसरे घर में रहने गए

मुंबई- सैफ अली खान इलाज के बाद मंगलवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। वह अब बांद्रा (मुंबई) स्थित फॉर्च्यून हाइट्स में अपने पुराने घर में रहेंगे। अभी तक सैफ अपने परिवार समेत सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते थे। इसी बिल्डिंग में उन पर 16 जनवरी को हमला हुआ था।

सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित उनके घर से सारा सामान फॉर्च्यून हाइट्स स्थित घर में पहुंचा दिया गया है। करीना से शादी के बाद सैफ अली खान इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे। वे यहां 11 साल तक रहे। बाद में वे सतगुरु शरण अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे। सैफ के फॉर्च्यून हाइट्स वाले अपार्टमेंट की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है। इस अपार्टमेंट को खाली करने के बाद उन्होंने इसे किराए पर दे दिया था।

फॉर्च्यून हाइट्स स्थित सैफ का यह घर 1500 वर्गफुट में बना है। साल 2021 में इसे किराए पर दिया गया था। उस समय इसका किराया 3.5 लाख रुपये महीने था। सैफ ने इस अपार्टमेंट के लिए 15 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर लिए थे।

सैफ अली खान के इस पुराने घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बालकनी को जाली से कवर किया गया है ताकि कोई भी संदिग्ध उनके घर में न घुस सके। साथ ही इस बिल्डिंग में आने जाने वाले हर एक शख्स की पूरी पूछताछ की जाएगी।

सैफ अली खान कई आलीशान संपत्तियों के मालिक हैं। उनके इनमें गुरुग्राम का पटौदी पैलेस, मुंबई के बांद्रा में दो शानदार अपार्टमेंट और स्विट्जरलैंड में एक खूबसूरत घर भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *