मारुति को टाटा ने मारा पंच. 40 साल में पहली बार बिक्री में पीछे हुई मारुति

मुंबई- देश के ऑटो बाजार में मारुति सुजुकी की दशकों से चली आ रही बादशाहत खत्म हो गई है। साल 2024 में टाटा की पंच ने बाजी मार ली। यह पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। चार दशक से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब मारुति की कोई गाड़ी टॉप सेलिंग मॉडल नहीं है।

साल 2023 में मारुति की स्विफ्ट हैचबैक सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही थी। लेकिन इस बार वह टॉप 5 में भी नहीं है। टाटा पंच ने पिछले साल 202,029 गाड़ियां बेची जबकि मारुति की वैगनआर 190,855 यूनिट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

टाटा पंच की लोकप्रियता कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि ग्राहक अब एसयूवी को पसंद कर रहे हैं। इनमें पंच जैसी एंट्री लेवल की गाड़ी से लेकर मर्सिडीज G63 AMG तक शामिल हैं। एसयूवी गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता ने हैचबैक को सेल के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है।

यह वजह है कि 2024 में केवल एक हैचबैक मॉडल (मारुति वैगनआर) ही शीर्ष 5 रैंकिंग में जगह बना पाया। टाटा मोटर्स की पंच एक एंट्री लेवल एसयूवी कार है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह मॉडल पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा पंच का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये से शुरू होकर 15 लाख रुपये तक जाती है।

साल 2024 में सेल के मामले में मारुति एर्टिगा बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही। इसकी बिक्री पिछले साल 190,091 यूनिट रही। मारुति की ब्रेजा एसयूवी की ब्रिकी 188,160 यूनिट रही जबकि हुंडई की क्रेटा 186,919 यूनिट के साथ पांचवें नंबर पर रही। एसयूवी की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ ही पंच की रैंकिंग में भी सुधार हो रहा है। 2022 में यह बिक्री के मामले में नौवें और 2023 में आठवें स्थान पर थी।

टाटा मोटर्स की बिक्री पिछले साल 5.6 लाख यूनिट रही। यह बिक्री के लिहाज से हमारे लिए लगातार चौथा अच्छा साल रहा। कंपनी ने इस दौरान अपने एसयूवी पोर्टफोलियो में मजबूत ग्रोथ दर्ज की। एसयूवी के वॉल्यूम में 19% की वृद्धि हुई। टाटा मोटर्स और कई अन्य कार कंपनियों ने पिछले साल कीमतों में कटौती की थी क्योंकि बाजार में मंदी देखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *