इस हफ्ते सात आईपीओ आएंगे, जानिए कितना मिल सकता है आपको फायदा
मुंबई- इस सप्ताह 7 आईपीओ आएंगे। इनमें 3 आईपीओ मेन बोर्ड से और 4 आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। इसके अलावा 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइटिंग मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ 6 जनवरी को खुलेगा और 8 को बंद हो जाएगा। 133 से 140 रुपये प्रति शेयर इसका मूल्य है। ग्रे मार्केट में इसे जबरदस्त भाव मिल रहा है। शनिवार को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 88 रुपये था। इस भाव पर यह आईपीओ 62.86% प्रीमियम के साथ 228 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
क्वांड्रेंट फ्यूचर टेक भी मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 290 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 275 से 290 रुपये के बीच है।
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट यह आईपीओ भी मेन बोर्ड से है। इसका इश्यू साइज 1578 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में भी 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 99 से 100 रुपये के बीच है।
एसएमई सेगमेंट से 4 आईपीओ शेयर मार्केट में एंट्री करेंगे। इनमें Indobell Insulation, Avax Apparels And Ornaments, B.R.Goyal और Delta Autocorp शामिल हैं। इनमें से कई आईपीओ को ग्रे मार्केट में सही भाव मिल रहा है। सबसे ज्यादा जीएमपी अभी Delta Autocorp का है। ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 40 फीसदी से ज्यादा है।
जिन शेयरों की लिस्टिंग होनी है उनमें मुख्य प्लेटफॉर्म पर इंडो फार्म इक्विपमेंट की सात जनवरी को लिस्टिंग होगी। एसएमई सेगमेंट में टेक्निकेम आर्गेनिक्स की सात जनवरी को, लियो ड्राई फ्रूट की 8 जनवरी को, परमेश्वर मेटल और डेविन संस की 9 जनवरी को और फैबटेक टेक्नोलॉजी के भी शेयर 9 जनवरी को लिस्ट होंगे।