रिलायंस जियो ला सकती है 40,000 करोड़ रुपये का आईपीओ, इसी साल उम्मीद
मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम यूनिट जियो के IPO की प्रक्रिया शुरू कर दी है। IPO 35 हजार से 40 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। रिलायंस समूह का लक्ष्य वर्ष की दूसरी छमाही में लाने की है। यह देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा।
अभी तक देश का सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया का है। कंपनी अक्टूबर में 27,870 करोड़ रुपए IPO लेकर आई थी। इससे पहले एलआईसी ने 2022 में 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टेलीकॉम, इंटरनेट और डिजिटल बिजनेस के लिए 5 सालों में करीब 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। रिलायंस जियो देश का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर है, जिसके अक्टूबर के अंत में 47 करोड़ वायरलेस ग्राहक हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 5,445 करोड़ रुपए था। राजस्व 7.0% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 26,478 करोड़ रुपए था। इसकी प्रति ग्राहक से कमाई जुलाई में रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद बढ़कर 195.10 रुपए हो गई है।