इस हफ्ते तीन कंपनियों के आएंगे आईपीओ, आठ की होगी बाजार में लिस्टिंग

मुंबई-इस हफ्ते तीन नए आईपीओ आएंगे। इनमें एक आईपीओ मेन बोर्ड से और दो एसएमई बोर्ड से हैं। वहीं 8 आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी। जिनकी लिस्टिंग होगी, उनमें मेन बोर्ड से ममता मशीनरी का आईपीओ भी शामिल है।

मेन बोर्ड की इस कंपनी का पूरा नाम यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (Unimech Aerospace and Manufacturing Ltd) है। इसका इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है। कंपनी 250 करोड़ रुपये के 32 लाख नए शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस के तहत 250 करोड़ रुपये के 32 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ निवेश के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। लिस्टिंग 31 दिसंबर को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है। वहीं इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 745 से 785 रुपये के बीच है। एक लॉट में 19 शेयर हैं। इसके लिए रिटेल निवेश को कम से कम 14,915 रुपये निवेश कराने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 480 रुपये था। यानी इस प्रीमियम के साथ यह आईपीओ 61.15% रिटर्न के साथ 1265 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

सोलार 91 का एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 106 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह 54.36 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

इस आईपीओ में 24 दिसंबर से बोली लगा सकेंगे। बोली का आखिरी दिन 27 दिसंबर है। इसकी लिस्टिंग एक जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड प्रति शेयर 185 से 195 रुपये के बीच है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। इसके लिए 1.17 लाख रुपये निवेश करने होंगे।

यह आईपीओ भी ग्रे मार्केट में छाया हुआ है। जीएमपी 100 रुपये था। यानी यह आईपीओ 51.28% के साथ 295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसा होता है तो पहले ही दिन निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो जाएगा।

अन्य पॉलीटेक भी एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 44.80 करोड़ रुपये है। कंपनी पूरी तरह 3.20 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा।

यह आईपीओ निवेश के लिए 26 दिसंबर को खुलेगा और 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग 2 जनवरी को हो सकती है। इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 10 हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.40 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इसमें भी रिटेल निवेशक एक ही लॉट बुक करा सकेगा।

जिन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग होगी उनमें प्रमुख रूप से ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स, डैम कैपिटल, कॉनकार्ड एनवायरे और ममता मशीनरी 27 को लिस्ट होंगे। तीन एसएमई आईपीओ भी लिस्ट होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *