अदाणी और अंबानी को इस साल लगा तगड़ा झटका, इतनी घट गई इनकी दौलत
मुंबई-भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी इस साल ब्लूमबर्ग की 100 अरब डॉलर (करीब 8.49 लाख करोड़ रुपए) वाली सूची से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ ही ये दोनों बिलिनियर ‘एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब’ से बाहर हो गए हैं, जो 100 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वालों के लिए बना है।
हालांकि, भारत के टॉप 20 अमीरों की संपत्ति जनवरी 2024 से अब तक 67.2 अरब डॉलर बढ़ी है। जिन लोगों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है, उनमें IT टाइकून शिव नादर (10.8 अरब डॉलर) और सावित्री जिंदल (10.1 अरब डॉलर) शामिल हैं। अंबानी की संपत्ति तब कम हुई जब उनकी कंपनी के रिटेल और एनर्जी डिवीजन का परफार्मेंस खराब रहा।
जुलाई में जब अनंत की शादी हुई थी, तब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 120.8 बिलियन डॉलर थी, जो 13 दिसंबर तक घटकर 96.7 बिलियन डॉलर रह गई है। नवंबर में अमेरिकी न्याय विभाग ने अडाणी पर सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया, जिसके बाद उनकी संपत्ति में गिरावट देखी गई। जून में अडाणी की कुल नेटवर्थ 122.3 अरब डॉलर थी, जो घटकर 82.1 अरब डॉलर रह गई। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और धोखाधड़ी के आरोप के कारण भी अडाणी को बड़ा नुकसान हुआ है।