सेंसेक्स 1,190 अंक टूटकर 80,000 के नीचे , एफआईआई ने बेचे 11,756 करोड़ के शेयर
मुंबई- इन्फोसिस, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,190.34 अंक या 1.48 फीसदी टूटकर 80,000 के नीचे 79,043.74 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी भी 360.75 अंक या 1.49 फीसदी गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स ने दिन में 80,447 का ऊपरी और 78,918 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 में से केवल एक शेयर एसबीआई मामूली बढ़त में रहा। 29 गिरावट में रहे। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक रहे।
कुल 4,049 शेयरों में कारोबार। 2,207 गिरावट में व 1,733 तेजी में रहे। 357 शेयर अपर सर्किट में और 217 लोअर सर्किट में रहे। बाजार में भारी गिरावट के बावजूद सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी केवल 1.50 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.98 लाख करोड़ रुपये रही। बुधवार को यह 444.48 लाख करोड़ रुपये रही थी।
बाजार की गिरावट का असर निफ्टी50 में भी दिखा। इसके 50 शेयरों में से केवल चार बढ़त में रहे और 46 गिरावट में रहे। इसने 24,345 का ऊपरी और 23,873 का निचला स्तर बनाया। सेक्टोरल सूचकांक में सबसे अधिक गिरावट सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी), ऑटो और कंज्यूमर रहे। बीएसई आईटी सूचकांक 2.26 फीसदी गिरा तो टेक में 2.12 फीसदी की गिरावट रही। ऑटो 1.39 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल 1.20 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
अदाणी समूह के 11 शेयरों में से पांच बढ़त में रहे। सबसे अधिक 16 फीसदी की तेजी अदाणी टोटल गैस में रही। अदाणी एनर्जी और अदाणी ग्रीन में 10-10 फीसदी तक की तेजी रही। विश्लेषकों के मुताबिक, दरों की कटौती को लेकर नए सिरे से अनिश्चितता और देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमेरिकी बाजार में बिकवाली का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिखा। इससे आईटी जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।