चांदी 4,900 रुपये सस्ती होकर 91,000 रुपये के नीचे, सोना 400 रुपये सस्ता
मुंबई- वैश्विक बाजारों में खुदरा कारोबारियों की ओर से भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 4,900 रुपये टूटकर 90,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। एक दिन पहले इसमें 5,200 रुपये की भारी तेजी आई थी। इससे पहले 4 नवंबर को इसमें 4,600 रुपये की गिरावट आई थी।
चांदी के साथ ही सोने का दाम भी 400 रुपये गिरकर 78,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। कारोबारियों ने बताया, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर अनिश्चितता के कारण चांदी में यह गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 30.51 डॉलर प्रति औंस पर और सोना 2,673 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। विश्लेषकों का मानना है कि सोने की कीमतें सीमित दायरे में रह सकती हैं।