इन शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश बन सकता है 1.50 लाख रुपये, जानिए कैसे

मुंबई- ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया में मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को खरीदारी की सलाह दी है। इन शेयरों में अगले 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट दिया है। इन स्टॉक्स में Puravankara, Allcargo Gati, Zydus Wellness, SBI, Protean eGov शामिल हैं। निवेशकों को अगले एक साल में 56 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज ने Puravankara में खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 482 रुपये दिया है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 323 पर बंद हुआ था। इस तरह स्टॉक अगले एक साल में करीब 50 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। बीते एक साल में शेयर का 110 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Allcargo Gati पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 128 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 91 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 41 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। बीते सालभर में इस स्टॉक में 30 फीसदी का निगेटिव रिटर्न मिला है।

ब्रोकरेज ने Zydus Wellness पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 1916 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 56 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 25 फीसदी रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज ने SBI पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 975 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 816 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 20 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 50 फीसदी रिटर्न दिया है।

Protean eGov पर खरीदारी की सलाह है। टारगेट प्राइस 2510 रुपये प्रति शेयर है। 22 नवंबर 2024 को शेयर 1738 रुपये पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 44 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। बीते एक साल में इस स्टॉक ने 52 फीसदी रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *