सेंसेक्स 1,961 अंक बढ़कर 79,000 के पार, 7.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई पूंजी

मुंबई- सस्ते मूल्यांकन और बैंकिंग व सूचना प्रौद्योगिकी जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी से घरेलू शेयर बाजारों मे दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 1,961 अंकों की तेजी के साथ 79,000 के पार बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी भी 557 अंक बढ़कर 23,900 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। बाजार की इस तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी में 7.33 लाख करोड़ रुपये की बढ़त आई।

सेंसेक्स में शुक्रवार को पांच महीने की सबसे बड़ी तेजी रही। इससे पहले तीन जून को सेंसेक्स 2,507 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 557 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही। यह 77,349 पर खुला था और दिन में 79,218 का ऊपरी स्तर बनाया।

सेंसेक्स के 4,041 शेयरों में कारोबार। 2,446 में बढ़त और 1,475 में गिरावट रही। 307 शेयर अपर सर्किट और 287 लोअर सर्किट में रहे। बाजार की तेजी से कंपनियों की पूंजी 7.33 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432.71 लाख करोड़ रुपये हो गई। बृहस्पतिवार को यह 425.38 लाख करोड़ रुपये रही। एनएसई के नेक्स्ट50 में 1.87 फीसदी, मिडकैप में 1.17 फीसदी, बैंक में 1.51 फीसदी और वित्तीय सेवा सूचकांक में 1.51 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी के कुल 50 में से 49 शेयरों में तेजी रही और एक में गिरावट रही।

अदाणी समूह के शेयरों ने आंशिक रूप से शुक्रवार को वापसी की। समूह के पांच शेयरों अदाणी एंटरप्राइजेज, पोर्ट, टोटल गैस, अंबुजा और एसीसी में तीन फीसदी तक की तेजी रही। अदाणी एनर्जी, अदाणी पावर, ग्रीन सोल्यूशन और अदाणी विल्मर में 8 फीसदी तक की गिरावट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *