20 दिन में इस शेयर ने एक लाख रुपये को बना दिया दो लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) निवेशकों को लगातार जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। मंगलवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस शेयर की कीमत मात्र 2.69 रुपये है।
इस पेनी स्टॉक ने मात्र 20 दिनों में पैसा दोगुना कर दिया है। 31 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 1.35 रुपये थी। अब इसकी कीमत 2.69 रुपये है। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में निवेशकों को 100 फीसदी रिटर्न दे दिया है।
अगर एक महीने की करें तो इतने समय में इसने 149 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक महीने पहले इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज यह निवेश बढ़कर 2.49 लाख हो चुका होता। यानी मात्र एक महीने में ही आपको 1.49 लाख रुपये का प्रॉफिट हो जाता।
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 60 पैसे थी। तब से लेकर अब तक इसमें 348 फीसदी का उछाल आया है। इतने समय में इसने एक लाख रुपये के निवेश को करीब साढ़े चार लाख रुपये में बदल दिया है।
ज्यादातर पेनी स्टॉक एक साल में बहुत अच्छा रिटर्न नहीं देते। लेकिन इस शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल में इसने 460 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले साल नवंबर में इसके शेयर की कीमत सिर्फ 48 पैसे थी।
अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज आपका निवेश बढ़कर 5.60 लाख रुपये हो चुका होता। यानी मात्र एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 4.60 लाख रुपये का फायदा होता।