खुदरा दुकानदारों के लिए चुनौती बन गई हैं क्विक कॉमर्स कंपनियां- कोटक
नई दिल्ली। दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने कहा है कि क्विक कॉमर्स कंपनियां छोटे खुदरा दुकानदारों के लिए चुनौती बन गई हैं। यह आगे चलकर एक राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। भारत दुनिया का एक अनूठा देश है, जहां यह मॉडल सफल रहा है।
दुनिया के अन्य हिस्सों में यह मॉडल उतना प्रभावी नहीं रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्व एमडी उदय कोटक ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में कहा, भारतीय कारोबार क्षेत्र को स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनना चाहिए। भारतीय व्यवसायों को उत्पाद और रचनात्मकता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।