झारखंड में भाजपा का चुनाव प्रचार करने गए मिथुन चक्रवर्ती का पर्स पाकेटमारों ने उड़ाया

मुंबई-झारखंड मे धनबाद जिले के निरसा विधानसभा इलाके मे भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे चुनाव प्रचार करने फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। लेकिन चुनावी रैली में मंच पर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती के पर्स की चोरी हो गई।

बीजेपी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती निरसा के कलिया सॉल इलाके में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने पॉकेटमारी करते हुए उनका पर्स ही गायब कर दिया। भीड़ से निकलकर मंच पर जब मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंचे, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनका पर्स ही उनके पास नहीं हैं।

मिथुन चक्रवर्ती ने स्थानीय बीजेपी नेताओं को यह घटना बताई। जिसके बाद भाजपा नेताओं की ओर से मंच पर से ही लोगों से मिथुन दा के पर्स को वापस कर देने की अपील की जाने लगी। पार्टी नेताओं की ओर से काफी देर तक मंच से अपील की जाती रही, लेकिन इसके बावजूद उनका पर्स वापस नहीं मिला, तो मिथुन दा काफी निराश दिखे।

बीजेपी नेताओं ने बताया कि निरसा विधानसभा इलाके मे चुनावी प्रचार करने भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती जब अपनी कार से उतरकर मंच तक जा रहे थे, इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने ही पॉकेटमारी कर ली।

निरसा के इस कार्यक्रम में जाने से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने धनबाद में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि झारखंड दौरे में यह देखने को मिला कि झारखण्ड के लोग राज्य में परिवर्तन चाह रहे हैं, और परिवर्तन होगा, तभी इस राज्य का भला होगा। इस राज्य में भाजपा सरकार की जरूरत है। भाजपा आएगी तो राज्य का विकास तेजी से होगा।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि झारखण्ड से उनका पुराना रिश्ता है। वर्ष 1976 में उन्होंने आदिवासियों की जीवन शैली पर बनी फिल्म मृगया फ़िल्म में एक आदिवासी घिनुआ का किरदार निभाया था। उसी किरदार ने उन्हें देश दुनिया में एक अलग पहचान दी। आज उसी आदिवासियों के बीच अपील करने आये है कि झारखंड की स्थिति में बदलाव में उनका साथ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *