इन्फोसिस का मुनाफा 5 फीसदी बढ़ा, विप्रो को 3,208 करोड़ रुपये का लाभ

नई दिल्ली। आईटी कंपनी इन्फोसिस को दूसरी तिमाही में 6,506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 4.7 फीसदी ज्यादा रहा है। कंपनी ने बताया, राजस्व 4.2 फीसदी बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने लगातार छह तिमाही तक कर्मचारियों की संख्या घटाने के बाद सितंबर तिमाही में 2,500 नई नौकरियां दी है। कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर 12.9 फीसदी रही है। कंपनी को इस दौरान बड़े सौदे मिले। इनका मूल्य 2.4 अरब डॉलर रहा है। कंपनी प्रति शेयर 21 रुपये का अंतरिम लाभांश देगी। रिकॉर्ड तारीख 29 अक्तूबर होगी। उधर, विप्रो ने बताया, उसका लाभ 21.2 फीसदी तेजी के साथ 3,208 करोड़ रुपये रहा है। राजस्व मामूली घटकर 22,301 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने की घोषणा की है।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को दूसरी तिमाही में 6,918 करोड़ का फायदा हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 18 फीसदी अधिक है। ब्याज आय 30,420 करोड़ रही है। शुद्ध एनपीए मामूली घटकर 0.34 फीसदी रहा है।

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को 777 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 24 फीसदी अधिक है। कुल आय 8,484 करोड़ रही है। शुद्ध एनपीए मामूली घटकर 0.47 फीसदी रहा है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 913 करोड़ का लाभ हुआ है। एक साल पहले की तुलना में यह 51 फीसदी अधिक है। शुद्ध ब्याज आय 3,410 करोड़ रही है। शुद्ध एनपीए 1.64 फीसदी से घटकर 0.69 फीसदी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *