फिर सताई महंगाई, सितंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.49 फीसदी के पार पहुंची
मुंबई- खुदरा महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 5.49 फीसदी हो गई है। अगस्त में यह 3.65 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। यह खुदरा महंगाई का 9 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। ऐसा सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मध्यम अवधि के लिए खुदरा महंगाई दर 4% रखने का लक्ष्य रखा था। लेकिन, सितंबर में यह उससे भी ज्यादा रही। जुलाई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब महंगाई दर RBI के 4% के लक्ष्य से ज्यादा है। पिछले साल इसी समय महंगाई दर काफी ज्यादा थी। इसकी वजह से जुलाई और अगस्त में महंगाई दर में कमी देखने को मिली थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 9.24% हो गई। यह अगस्त में 5.66% थी। ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर अगस्त में 4.16% से बढ़कर सितंबर में 5.87% हो गई। वहीं, शहरी इलाकों में यह दर अगस्त में 3.14% से बढ़कर सितंबर में 5.05% हो गई।
बीते कुछ समय में भारत में खाने-पीने खासकर सब्जियों और दूसरी जल्दी खराब होने वाली चीजों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारी बारिश के कारण जरूरी फसलों की पैदावार कम हुई है। ये चीजें भारतीय घरों के खर्च का एक बड़ा हिस्सा होती हैं।
अक्टूबर में हुई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 4.5% पर बरकरार रखा था। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने जोर देकर कहा था कि केंद्रीय बैंक को महंगाई पर कड़ी नजर रखनी होगी। उसे ‘महंगाई के घोड़े’ को कसकर पकड़कर रखना है। नहीं तो वह फिर से भाग सकता है।