रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा सितंबर तिमाही 5 फीसदी घटकर 16,563 करोड़ रुपये

मुंबई- बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा दूसरी तिमाही में पांच फीसदी गिरकर 16,563 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले यह 17,394 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने सोमवार को बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में कमजोर तेल रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय के कारण मुनाफे पर असर पड़ा है। खुदरा और दूरसंचार व्यवसायों ने स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया।

कंपनी की कुल आय मामूली बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही है जो एक साल पहले समान अवधि में 2.38 लाख करोड़ रुपये रही थी। कंपनी पर कुल कर्ज बढ़कर 3.36 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3.04 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि, नकदी को मिला लें तो शुद्ध कर्ज 1.16 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, तिमाही के दौरान कंपनी ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारा प्रदर्शन डिजिटल सेवाओं और अपस्ट्रीम व्यवसाय में मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

कंपनी के दूरसंचार कारोबार जियो प्लेटफॉर्म का शुद्ध मुनाफा 23.4 फीसदी बढ़कर 6,539 करोड़ रुपये रहा है। हर ग्राहक से औसत मासिक कमाई बढ़कर 195 रुपये के पार पहुंच गई है। राजस्व 18 फीसदी तेजी के साथ 31,709 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा, हाल में बढ़े टैरिफ का असर अगले दो तीन महीनों में मुनाफे पर दिख सकता है।

रिलायंस के खुदरा कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर का राजस्व 3.5 फीसदी घटकर 66,502 करोड़ रुपये रहा है। शुद्ध मुनाफा 1.28 फीसदी तेजी के साथ 2,836 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही में कंपनी ने 464 नए स्टोर खोले हैं। इससे कुल 18,946 स्टोर हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *