वैश्विक बाजार में साल नए रिकॉर्ड पर पहुंचेगी सोने की कीमत, चांदी 2000 सस्ती

मुंबई- पिछले हफ्ते घरेलू बाजार में 78,000 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें इस साल के अंत तक वैश्विक बाजारों में भी नए स्तर पर पहुंच सकती हैं। यूबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर तक 2,750 डॉलर प्रति औंस तक दाम जा सकता है। 24 सितंबर को 2,708.70 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

यूबीएस की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष सोने के भाव 29 प्रतिशत बढ़े हैं। मजबूत निवेश मांग, कमजोर डॉलर और देशों के बीच बढ़ते तनाव से इस बहुमूल्य धातु की कीमतों में तेजी आ रही है। यूबीएस का यह भी अनुमान है कि 2025 के मध्य तक सोना 2,850 डॉलर प्रति औंस और 2025 की तीसरी तिमाही तक 2,900 डॉलर तक पहुंच जाएगा।

सोने की कीमतों में तेजी को अमेरिकी ब्याज दरों में गिरावट, केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और आभूषणों की मांग में मौसमी सुधार से समर्थन मिला है। वैश्विक आर्थिक विकास और निकट अमेरिकी चुनावों पर चिंताओं से वित्तीय बाजारों में अनिश्तिचतता बनी हुई है। इससे भी सोने के दाम में तेजी आ रही है। विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दर में कटौती के बाद छह महीने के भीतर सोने में ऐतिहासिक रूप से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है।

तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम लगाते हुए सोमवार को चांदी दिल्ली सराफा बाजार मे 2,000 रुपये गिरकर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक बाजारों में यह 31.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *