बड़े शेयरों की पिटाई से सेंसेक्स 1,272 अंक टूटा, रिलायंस को 67,000 करोड़ का फटका

मुंबई- जापानी शेयर बाजार में गिरावट और मध्य पूर्व देशों के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखा। बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के शेयरों की जमकर पिटाई हुई। इससे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 अंक या 1.49 फीसदी टूटकर 84,299.78 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी भी सप्ताह के पहले और महीने के अंतिम कारोबारी दिन में 368.10 अंक टूटकर 26,000 के नीचे 25,810.85 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स दिन में 1,314 अंक तक टूट गया था। इसके 30 शेयरों में से 5 तेजी में और 25 गिरावट में रहे। सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज व एक्सिस बैंक में रही। दोनों 3-3 फीसदी से ज्यादा गिरे। आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फिनसर्व, एसबीआई और टाटा मोटर्स में दो फीसदी से ज्यादा गिरावट रही।

बढ़ने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन और एशियन पेंट्स रहे। बीएसई के कुल 4,193 शेयरों में कारोबार। 1,749 तेजी में और 2,306 गिरावट में। इससे बाजार पूंजी में 3.57 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। शुक्रवार को यह 477.93 लाख करोड़ रही जो सोमवार को घटकर 474.35 लाख करोड़ रह गई। एनएसई के निफ्टी में 50 शेयरों में से 39 नुकसान में और 10 बढ़त में रहे।

बाजार में गिरावट के मुख्य कारणों में एशियाई बाजारों में कमजोरी, मध्य पूर्व देशों में बढ़ता तनाव, जापान के निक्केई में पांच फीसदी की गिरावट, चीन सरकार के हालिया सकारात्मक कदम से पूंजी निवेश की उम्मीद और बाजार की तेजी में मुनाफा वसूली भी रही। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 9,792 करोड़ के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *