मार्केट कैप में एसबीआई को पीछे छोड़ बजाज समूह तीसरा सबसे बड़ा समूह बना
मुंबई- बजाज ग्रुप (Bajaj Group) फाइनेंशियल सेक्टर में देश का तीसरा बड़ा वैल्यूएबल ग्रुप बन गया है। उसके एसबीआई ग्रुप को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। बजाज ग्रुप की चार लिस्टेड फाइनेंशियल कंपनियों बजाज होल्डिंग्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और हाल में लिस्ट हुई बजाज हाउसिंग फाइनेंस का मार्केट कैप 10.36 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का मार्केट कैप 9.6 लाख करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि एसेट्स के मामले में बजाज ग्रुप बाकी फाइनेंशियल ग्रुप के मुकाबले कहीं पीछे है।
एचडीएफसी ग्रुप 15.75 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश का सबसे बड़ा फाइनेंशियल ग्रुप है। आईसीआईसी ग्रुप 11.95 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे नंबर पर है। आईसीआईसीआई ग्रुप की चार लिस्टेड कंपनियां हैं। इनमें आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शामिल हैं। एक्सिस बैंक 3.85 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इस लिस्ट में पांचवें और कोटक महिंद्रा बैंक 3.79 लाख करोड़ रुपये के साथ छठे नंबर पर है।
हालांकि एसेट्स के मामले में एसबीआई 64.29 लाख करोड़ रुपये के साथ टॉप पर है। 41.56 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी ग्रुप दूसरे, 38.55 लाख करोड़ रुपये के साथ आईसीआईसीआई बैंक तीसरे, एक्सिस बैंक (14.53 लाख करोड़ रुपये) चौथे, कोटक महिंद्रा बैंक (7.24 लाख करोड़ रुपये) पांचवें और बजाज ग्रुप (3.93 लाख करोड़ रुपये) छठे नंबर पर है।
नेट प्रॉफिट के मामले में भी एसबीआई 67,103 करोड़ रुपये के साथ पहले नंबर पर है। एचडीएफसी बैंक (63,899 करोड़ रुपये) दूसरे, आईसीआईसीआई ग्रुप (44,246 करोड़ रुपये) तीसरे, एक्सिस बैंक (26,386 करोड़ रुपये) चौथे, कोटक महिंद्रा बैंक (18,213 करोड़ रुपये) पांचवें और बजाज ग्रुप (15,415 करोड़ रुपये) छठे नंबर पर है।