32 करोड़ रुपये जुटाने उतरी कंपनी को मिले 2,221 करोड़ से ज्यादा के आवेदन

मुंबई- छोटी और मझोली यानी एसएमई कंपनियों के आईपीओ लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। 32.34 करोड़ रुपये जुटाने उतरी पैरामाउंड फोर्जिंग को 2,221 करोड़ रुपये के आवेदन मिले हैं। कंपनी ने 39.22 लाख शेयर जारी किए थे। अंतिम दिन शुक्रवार को उसे 26.96 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला। यानी इश्यू करीब 69 गुना भर गया।

पैरामाउंट फोर्जिंग के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ में गैर संस्थागत निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 220 गुना ज्यादा आवेदन किया। खुदरा निवेशकों ने 41 गुना से ज्यादा पैसा लगाया। कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों का भाव 57 से 59 रुपये तय किया था। 1994 में बनी यह कंपनी स्टील फोर्जिंग का विनिर्माण करती है।

इससे पहले पिछले महीने दिल्ली की केवल 8 कर्मचारियों वाली कंपनी रिसोर्सफुल ऑटो ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कंपनी को 12 करोड़ रुपये के एवज में 4,800 करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे। यानी 400 गुना इश्यू भरा था। हालांकि, शेयरों की सूचीबद्धता वैसी नहीं हुई, जैसी उम्मीद की जा रही थी।

इस महीने में अब तक मेन बोर्ड और एसएमई बोर्ड ने मिलकर 11,749 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मेनबोर्ड ने 10,750 और एसएमई ने 999 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कुल 32 कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इनमें 9 मुख्य प्लेटफॉर्म और बाकी एसएमई के हैं। अगले हफ्ते मुख्य प्लेटफॉर्म पर 493 करोड़ जुटाने के लिए दो कंपनियां उतरेंगी। जबकि छोटे प्लेटफॉर्म पर 156 करोड़ जुटाने के लिए चार कंपनियां बाजार में उतरेंगी।

आईपीओ के आवेदन के लिहाज से बजाज हाउसिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। 6,560 करोड़ जुटाने उतरी इस कंपनी को 3.24 लाख करोड़ रुपये के लिए आवेदन मिले थे। यह 67 गुना भरा था। इसने 72.75 करोड़ शेयर जारी किया था और इसे 4,622 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिला। 88.94 लाख आवेदन मिले थे। टाटा टेक को पिछले साल 1.57 लाख करोड़ रुपये के 73 लाख आवेदन मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *