एनपीएस वात्सल्य शुरू, बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन का कर सकते हैं उपाय

मुंबई- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत अभिभावक बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन का उपाय कर सकते हैं। इस योजना को इस साल बजट में घोषित किया गया था। NPS वात्सल्य बच्चों के बड़े होने पर उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी एन्श्योर करने में मदद करेगा। इस स्कीम में माता-पिता बच्चों की ओर से निवेश कर सकते हैं।

वात्सल्य योजना को बैंक शाखा या डाकघर में जाकर या ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए कम से कम 1,000 रुपये योगदान करना होगा। इसके बाद सालाना 1,000 रुपये देना होगा। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसके तहत स्थाई सेवानिवृत्त खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड दिया जाएगा।

सीतारमण ने कहा, एनपीएस वात्सल्य नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विस्तारित स्वरूप है। एनपीएस का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 13 लाख करोड़ रुपये है। सीतारमण ने कहा, एनपीएस ने इक्विटी से 14 फीसदी, कॉरपोरेट डेट से 9.1 फीसदी और सरकारी प्रतिभूतियों से 8.8 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है।

एनपीएस वात्सल्य के तहत 18 साल से कम के बच्चों का खाता खुल सकता है। 18 साल होने पर यह खाता एक सामान्य एनपीएस में अपने आप बदल जाएगा। इस खाते से पेंशन तभी मिलनी शुरू होगी, जब खाताधारक की उम्र 60 साल होगी। शिक्षा, कुछ बीमारियों और विकलांगता के लिए तीन साल की लॉक इन अवधि के बाद कुल योगदान की 25 फीसदी रकम निकाल सकते हैं। यह निकासी 18 साल के होने के पहले अधिकतम तीन बार हो सकती है।

खाताधारक की उम्र 18 साल होने पर 2.5 लाख रुपये से ज्यादा का फंड जमा होता है तो 80 फीसदी रकम का सालाना इस्तेमाल एन्यूटी खरीदी पर होगा। 20 फीसदी रकम एकमुश्त निकाली जा सकती है। अगर फंड 2.5 लाख या उससे कम है तो पूरा पैसा एकमुश्त निकाला जा सकता है। किसी मृत्यु के मामले में पूरी रकम अभिभावक को दे दी जाएगी।

एनपीएस वात्सल्य में खाता नाबालिग के नाम होगा। इसका परिचालन अभिभावक करेगा। नाबालिग पूरी तरह से लाभार्थी होगा। खाता खोलने के लिए अभिभावक का केवाईसी लगेगा। खाताधारक का जन्मतिथि प्रमाणपत्र देना होगा। अभिभावक यह चुन सकेगा कि पैसे का निवेश इक्विटी, डेट और सरकारी प्रतिभूतियों में कितना होगा। इक्विटी में 75 फीसदी तक, डेट और सरकारी प्रतिभूति में 100-100 फीसदी तक निवेश हो सकता है।

दो प्रमुख बैंक एक्सिस और आईसीआईसीआई योजना से जुड़ गए हैं। दोनों ने पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के साथ हाथ मिलाया है। वित्त मंत्री ने एक्सिस बैंक के एक ग्राहक को खाता संख्या भी दिया। एक्सिस बैंक ने एनपीएस वात्सल्य के कुल 17 खाते खोले हैं। बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी ने कहा, यह सरकार का एक बेहतर मिशन है, जिससे बच्चों का भविष्य बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *