सुपरहिट रहा यह शेयर, महज सात दिन में ही 70,000 को बना दिया 1.65 लाख

मुंबई- बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) का आईपीओ धमाकेदार तरीके से लिस्ट हो गया है। इसने महज सात दिन में ही 70,000 रुपये के निवेश को 1.65 लाख रुपये बना दिया है। लिस्टिंग के दिन यह दोगुने से ज्यादा प्रॉफिट दे चुका है। इसने सोमवार को अपर सर्किट लगाते हुए 165 रुपये पर क्लोजिंग की है।

आईपीओ का इश्यू प्राइस 70 रुपये था। ऐसे में इसने सोमवार को ही 95 रुपये की उछाल मारी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी एक ही दिन में डेढ़ लाख करोड़ रुपये के करीब हो गया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) को काफी पीछे छोड़ते हुए 114 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। रविवार को कंपनी के आईपीओ का जीएमपी तेजी से घटकर 69 रुपये पर आ गया था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी लिस्टिंग 139 रुपये पर होगी।

हालांकि, कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 150 रुपये पर लिस्ट हुए। सोमवार को इसके 69.762 करोड़ शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर बिके। स्टॉक ने पहले ही दिन 10 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है. शाम होते-होते यह 137 फीसदी रिटर्न दे चुका था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी भी उछाल के साथ बंद हुए हैं।

पीएल कैपिटल (PL Capital) के डायरेक्टर निपुण लोढ़ा (Nipun Lodha) ने कहा कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का कारोबार एक साल में लगभग 30 फीसदी बढ़ा है। आगे भी इसकी ऐसी ही तरक्की हो सकती है। निवेशकों को फिलहाल कुछ समय इंतजार करना चाहिए। बजाज ग्रुप का आईपीओ लंबे समय बाद आया है। बजाज हाउसिंग का स्टॉक आपके लिए लॉन्ग टर्म निवेश बन सकता है।

आने वाले दिनों में भी इसमें और उछाल आने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ विषेषज्ञों का कहना है कि इस रेट पर आप कुछ शेयर बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। यह बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की सब्सिडियरी है, जिसे बेहतरीन एनबीएफसी में गिना जाता है। एचडीएफसी लि के एचडीएफसी बैंक में विलय के बाद एलआईसी हाउसिंग सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। उसके बाद दूसरे नंबर पर बजाज हाउसिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *