विदेशी निवेशक भारत के महंगे शेयरों को छोड़कर अब आईपीओ में लगा रहे पैसा
मुंबई- विदेशी निवेशक महंगे भारतीय शेयरों को बेच रहे हैं और सस्ते विकल्पों की तलाश में नए लिस्टिंग वाले शेयरों की ओर रुख कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार होने और अन्य प्रमुख बाजारों से ज्यादा मूल्यांकन होने के कारण, निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।
निवेशक अब पैसा प्राइमरी मार्केट में आ रहे आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) में लगा रहे हैं। क्योंकि इनके शेयरों का मूल्यांकन कम है और मांग भी कम है। इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने सेकंडरी मार्केट में 3.42 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं, जबकि प्राइमरी मार्केट में 1.47 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं, यह जानकारी भारत के सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) ने दी है।
सोसाइटी जेनेरल (SG) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक विदेशी निवेशकों ने प्राइमरी मार्केट में 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा के शेयर खरीदे हैं, जो 2021 के बाद सबसे ज्यादा है। SG के एशिया इक्विटी रणनीतिकार रजत अग्रवाल ने कहा, “विदेशी निवेशक लॉन्गटर्म निवेश के लिए सेकंडरी मार्केट में पैसा लगाने से बच रहे हैं और प्राइमरी मार्केट में बेहतर और तेज रिटर्न की संभावना देख रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि इस साल विदेशी निवेशक सेकंडरी मार्केट में शेयर बेच रहे हैं, इसका एक कारण यह है कि कमाई के बढ़ने की संभावनाएं धीमी हो गई हैं। भारत के एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में इस साल 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और इसके लार्ज और मिड-कैप शेयरों का 12-महीने का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) अनुपात 24 गुना है, जो प्रमुख वैश्विक बाजारों में सबसे अधिक है, यह जानकारी LSEG के डेटा से मिली है।
इस बीच, भारतीय प्राइमरी मार्केट काफी सक्रिय रहा है, जहां इस साल अब तक 7.3 बिलियन डॉलर के आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जो एशिया में सबसे अधिक है, इसके बाद चीन में 5.1 बिलियन डॉलर के आईपीओ लिस्ट हुए हैं, यह जानकारी डीलॉजिक डेटा के अनुसार है।