इस शेयर ने एक महीने में ही एक लाख रुपये के निवेश को बना दिया 1.47 लाख

मुंबई- सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने कमाल कर दिया है। सोमवार को भी इसके शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखी गई और अपर सर्किट लग गया। एक महीने की करें तो इस कंपनी के शेयरों ने करीब 47 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन महीने में इसने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है यानी इतने समय में इसने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है।

9 मई 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 39.60 रुपये थी। आज 12 अगस्त को यह 80.40 रुपये हो गई है। ऐसे में इस शेयर में तीन महीने में 103 फीसदी की तेजी आई है। विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर की कीमत इस समय 80.36 रुपये है। यह 14 साल के अधिकतम कीमत है। यानी कह सकते हैं कि यह शेयर 14 साल बाद अपने नए शिखर पर है।

इस शेयर की अधिकतम कीमत करीब 400 रुपये तक पहुंची है। यह कीमत जनवरी 2008 में इस स्तर पर पहुंची थी। इसके बाद से इसमें गिरावट दर्ज की गई। हालांकि पिछले कुछ समय से अब इसमें फिर से तेजी देखी जा रही है। शेयरों में तेजी से कंपनी को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया था। अभी कंपनी की मार्केट कैप करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये है।

चालू वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का रेवेन्यू 1480 करोड़ रुपये था। जो इससे पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 53 करोड़ रुपये ज्यादा रहा। बात अगर कंपनी के नेट प्रॉफिट की करें तो जून 2024 तिमाही में यह 121 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछली तिमाही में यह करीब 74 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *