आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर अब ज्यादा ब्याज, सालाना 7.80 पर्सेंट मिलेगा
मुंबई- ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। अब ICICI बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 7.25% और सीनियर सिटीजन को 7.80% तक का ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। नई ब्याज दरें 6 अगस्त से लागू हो गई हैं।
अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर आम नागरिकों को 3.00% से लेकर 7.25% तक ब्याज मिलेगा। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें यहां FD कराने पर उनको 3.50% से लेकर 7.80% तक ब्याज मिलेगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में ‘अमृत वृष्टि’ नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेट बैंकिंग और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे।