एसबीआई ने चार साल में कमाया 64 साल से ज्यादा मुनाफा, 1.63 लाख करोड़
मुंबई- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पिछले चार वर्षों में 1.63 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जबकि अपने 64 साल के इतिहास में इसने 1.45 लाख करोड़ रुपये का फायदा कमाया था। बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने शनिवार को बताया कि जब चार साल पहले वे चेयरमैन बने थे, तब तिमाही का मुनाफा 14,000 करोड़ रुपये होता था। अब यह 17,000 करोड़ रुपये हो गया है। खारा इसी महीने के अंत में रिटायर होंगे।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 17,035 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 16,884 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, एकीकृत आधार पर बैंक का लाभ 19,325 करोड़ रुपये रहा।
कुल आय 1,22,688 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले यह 1,08,039 करोड़ रुपये थी। ब्याज से आमदनी बढ़कर 1,11,526 करोड़ रुपये हो गई है। एक वर्ष पहले यह 95,975 करोड़ रुपये थी। कुल बुरा फंसा कर्ज यानी एनपीए घटकर 2.76 फीसदी से घटकर 2.21 फीसदी रह गया। शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.57 प्रतिशत पर रहा।