इंडियन ऑयल का मुनाफा 81 पर्सेंट घटकर 2,643 करोड़ रहा, आय भी घट गई
मुंबई- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 2,643 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 80.78% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 13,750 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 2.16 लाख करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 2.33% की कमी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 2.21 लाख करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, टोटल इनकम 2.16 लाख करोड़ रुपए रही।
स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट (रिजल्ट) किसी इंडिविजु्अल कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, स्थिति और कैश फ्लो को बाताता है। इसमें उसके सहायक कंपनियों के नतीजे शामिल नहीं होते हैं। कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड।
कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 9.83%, एक महीने में 9.39%, पिछले 6 महीने में 24.17% और एक साल में 95.63% का रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 40.75% चढ़ा है।