अब व्हाटसएप से फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, शुरू हो गई है सेवा
मुंबई- अब आपका व्हाट्सऐप (WhatsApp) आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में भी मदद करेगा। जी हां, ऑनलाइन टैक्स-फाइलिंग प्लेटफॉर्म क्लियरटैक्स (ClearTax) ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए टैक्सपेयर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। इसके जरिए लोग घर बैठे ही अपना आईटीआर को फाइल कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध यह नई सेवा, 2 करोड़ से ज्यादा कम आय वाले ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए टैक्स दाखिल करना आसान बनाएगी। ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि आईटीआर फाइल करते समय लोगों को कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण टैक्सपेयर्स टैक्स रिफंड से वंचित रह जाते हैं।
क्लियरटैक्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए एक नई सर्विस शुरू की है, जिसमें आप सीधे व्हाट्सऐप पर चैट करके सेवा ले सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस से आप फिलहाल केवल ITR 1 और ITR 4 फॉर्म ही भर सकते हैं।
यह सेवा अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सहित 10 भाषाओं में उपलब्ध है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप आसानी से फॉर्म भरकर उसका भुगतान कर सकें। यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो AI बोट हर कदम पर आपकी सहायता करेगा। साथ ही, यह सिस्टम आपको यह जानकारी भी देगा कि किस टैक्स प्रणाली में आपकी ज्यादा बचत होगी।