जोमैटो के शेयर ने इस साल दिया तीन गुना ज्यादा लाभ, गोयल बने अरबपति
मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयर ने 15 जुलाई को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 232 रुपए के हाई पर पहुंचा। इसके साथ ही जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी की वैल्यू अब 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो गई है।
कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 2 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया था। एक दिन पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% के इजाफे का ऐलान किया था। इस वजह से ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है। गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 1 बिलियन डॉलर हुई।
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, गोयल के पास जोमैटो के 36.94 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में 4.26% हिस्सेदारी के बराबर है। BSE पर कंपनी का शेयर 232 रुपए के हाई पर पहुंचा, इसके साथ ही गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 8,571.74 करोड़ रुपए यानी 1.02 बिलियन डॉलर हो गई है।
जोमैटो के शेयर ने पिछले 5 दिन में 8.08%, एक महीने में 20.21%, 6 महीने में 69.96% और एक साल में 182.88% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने जनवरी से अब तक शेयरहोल्डर्स को 69.96% का रिटर्न दिया है। जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 1.99 लाख करोड़ रुपए है।