ठगी के नए तरीके, तेजी से फंस रहे लोग, जानिए क्या है इससे बचने के उपाय
मुंबई- एक ओर जहां ऑनलाइन धोखाधड़ी तेजी से चल रही है, वहीं अब ठगी के नए तरीके भी बदमाशों ने ईजाद कर लिए हैं। ये ऐसे तरीके हैं जहां आपने सावधानी नहीं बरती तो जाल में फंसने के पूरे चांस होते हैं। किसी भी तरह के फोन कॉल या मैसेज के आधार पर फैसला न लें। उसे पूरी तरह जांच लें। बेहतर यह है कि किसी अंजान एप, स्कैनर के जरिये पेमेंट न करें। किसी को खाते से संबंधित विवरण न दें।
ग्राहक: हैलो,जी मुझे किराये पर एक फ्लैट लेना है। ब्रोकर: ठीक है मिल जाएगा। लेकिन आपको एंट्री पास बनाना होगा। बिना उसके सोसाइटी में फ्लैट नहीं दिखाया जाएगा। एंट्री फीस 2,000 रुपये है जो आपको मेरे खाते में ट्रांसफर करना होगा। ग्राहक: ठीक है, मैं कर रहा हूं। ब्रोकर: जी, पैसे मिल गए हैं। आप ऐसा कीजिए, थोड़ा और पैसा ट्रांसफर कर दीजिए, मुझे कुछ ट्रांजेक्शन दिखाना है फ्लैट मालिक को। ग्राहक: लेकिन पहले फ्लैट दिखाइए, फिर मै बाकी पैसे देता हूं। ब्रोकर: ऐसे नहीं होता है। आपको पहले पैसे देने होंगे। यह कुछ इस तरह की नई तकनीक है, जो किराये का घर तलाशने वालों के लिए एक नई तरह की ठगी से परिचित करा रही है।
इसी तरह पुलिस के नाम पर एक नए किस्म की ठगी चल रही है। हाल में ऐसे सैकड़ों लोगों को फोन आए हैं। फोन करने वाले बताते हैं कि आपके बेटे को तस्करी या किसी अपराध में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कीजिए तो आपके बेटे को छोड़ देते हैं। हालांकि, यह पूरा मामला ही एक अंधेरे में तीर मारने जैसा होता है। अगर किसी का बेटा घर से बाहर है तो फिर वह परिवार इस तरह की घटना को सही मान लेता है। आनन-फानन में पैसे ट्रांसफर भी कर देता है। हालांकि, ऐसी किसी स्थिति में आपको मामले की जांच करनी चाहिए और नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करना चाहिए।
एक ऐसा साइबर ठगी का गोरखधंधा चल रहा है जिसमें फोन करने वाले यह मैसेज करते हैं कि आपका बिजली बिल बकाया है। कनेक्शन काट दिया जाएगा। ग्राहक को एक स्कैनर भेजा जाता है। ऐसे साइबर ठग मैसेज में दिए नंबर और लिंक के जरिये आपके बैंक खाते को खाली कर देते हैं। कई मामलों में तो ऐसा देखा जाता है कि इस तरह के ठग कॉल कर फोन में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा देते हैं। इसके बाद फोन का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर बैंक खाता खाली कर देते हैं। ऐसे मामले में सबसे पहले बिल की स्थिति चेक कीजिए। बिना सोचे-समझे भुगतान के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और ना ही किसी भी तरह के थर्ड पार्टी एप को डाऊनलोड करें।