निवेशकों ने पिछले वित्त वर्ष में खरीदे 27,000 करोड़ के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
मुंबई। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच निवेशकों का रुझान इसमें बना हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 में निवेशकों ने 27,031 करोड़ रुपये के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदे हैं। यह रकम 2022-23 में खरीदे गए 6,551 करोड़ रुपये की तुलना में यह चार गुना ज्यादा है।
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में कुल 44.34 टन सोने के बॉन्ड खरीदे गए। इन बॉन्ड को चार चरणों में जारी किया गया था। नवंबर, 2015 में शुरू हुए इस बॉन्ड के तहत 67 चरणों में अब तक 72,274 करोड़ रुपये के 146.96 टन सोने के बॉन्ड के लिए आवेदन किया गया है। एक साल में सोने की कीमतें 62,300 से बढ़कर 73,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं।