इस साल जनवरी-मार्च में देश में औसत हवाई किराया 9 फीसदी हो गया महंगा
मुंबई। आर्थिक विकास दर में मजबूत वृद्धि और यात्रा में तेजी से जनवरी-मार्च के दौरान देश में हवाई किराया 9 फीसदी बढ़ गया। एफसीएम ट्रैवल के अनुसार, एक साल पहले की तुलना में प्रीमियम क्लास बुकिंग में इसी दौरान 20 फीसदी की तेजी आई है।
एफसीएम की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कारोबारी यात्रा के लिहाज से मुंबई-दिल्ली और बंगलूरू-मुंबई सबसे व्यस्त रूट रहा है। इन शहरों में सबसे ज्यादा कारोबारियों ने यात्राएं की हैं। भारत जल्द ही पूरी दुनिया में सातवां सबसे बड़ा कारोबारी यात्रा का बाजार बनने वाला है। इससे एविएशन क्षेत्र में अच्छी खासी तेजी आने की उम्मीद है।
कारोबारी यात्रा करने वाले अब प्रीमियम यात्रा के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करने को भी तैयार हैं। इससे प्रीमियम बुकिंग में भी तेजी देखी जा रही है। भारत के विमानन क्षेत्र के बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षमता भी इसी दौरान 14 फीसदी तक बढ़ गई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औसत किराया 15 फीसदी सस्ता हो गया है।
बता दें कि इस साल अप्रैल में घरेलू बाजार में कुल 1.32 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थी। 2023-24 में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यात्रा की थी। ऐसे में यह अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में यह संख्या और तेजी से बढ़ सकती है।