क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी भुगतान पर एक फीसदी शुल्क, 18 पर्सेंट जीएसटी भी
मुंबई- अगर आप क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको एक फीसदी तक का शुल्क देना पड़ सकता है। यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक मई से इस शुल्क को लागू करेगा। हालांकि, यह शुल्क तब लगेगा, जब आप एक साइकल में यस बैंक से 15,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान करेंगे।
अगर कोई ग्राहक 15,000 रुपये से ज्यादा का यूटिलिटी बिल का भुगतान करता है तो उसे एक फीसदी शुल्क पर 18 फीसदी जीएसटी भी देना होगा। आईडीएफसी फर्स्ट ने इसकी सीमा 20,000 रुपये रखी है। इस शुल्क को इसलिए लागू किया जा रहा है क्योंकि यूटिलिटी पेमेंट पर बैंकों को कम मार्जिन मिलता है।
दूसरी ओर बैंकों के लिए जो काम करने वाले भुगतान गेटवे सेवा देते हैं वे अक्सर शिक्षा, किराना और यूटिलिटी जैसी श्रेणियों पर एमडीआर शुल्क पर छूट देते हैं। जब ग्राहक इन श्रेणियों में कार्ड का उपयोग करते हैं तो बैंक कम इंटरचेंज शुल्क कमाते हैं।