जीआईसी और एलआईसी में चालू वित्त वर्ष में हिस्सा बेच सकती है सरकार
मुंबई- सरकार चालू वित्त वर्ष में जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी जीआईसी और एलआईसी में हिस्सा बेच सकती है। सरकार को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में जीआईसी में कई चरणों में 10 फीसदी तक हिस्सा बेच सकती है।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 10 फीसदी हिस्सा बेचने से वर्तमान मूल्य पर सरकार जीआईसी से 57 अरब रुपये जुटा सकती है। पिछले छह माह में इसका शेयर 45 फीसदी उछला है। एलआईसी में 10 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए सरकार के पास सात साल का समय है।
अधिकारी ने बताया कि एलआईसी में सरकार कई चरणों में छोटे-छोटे हिस्से बेच सकती है। निवेशकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर इसका फैसला होगा। इसका शेयर पिछले छह माह में 58 फीसदी बढ़ा है। आईपीओ में सरकार ने 3.5 फीसदी हिस्सा बेचा था। अगर इसमें 1.5 फीसदी हिस्सा भी बेचा जाता है तो सरकार को वर्तमान भाव पर 92 अरब रुपये जुटाने में मदद मिलेगी।