आठ हफ्ते में पहली बार गिरा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 643 अरब डॉलर रहा
मुंबई- देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ हफ्तों में पहली बार गिरा है। 12 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 5.4 अरब डॉलर गिरकर 643.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 5 अप्रैल के हफ्ते में यह 2.9 अरब डॉलर बढ़कर सार्वकालिक उच्च स्तर 648.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 6.51 अरब डॉलर घटकर 564.65 अरब डॉलर रह गई है। सोने का भंडार 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 55.8 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास रिजर्व भंडार मामूली गिरकर 4.63 अरब डॉलर रह गया है।