इस कंपनी में रिलायंस का हिस्सा, शेयरों ने 90 दिन में 1 लाख को बनाया 2 लाख
मुंबई-पिछले कुछ महीनों में बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरों ने काफी बढ़त दर्ज की है। इससे यह दलाल स्ट्रीट पर सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। स्मॉलकैप स्टॉक ने बीते 90 दिनों में निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। इसमें करीब 107 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। एक साल के दौरान स्टॉक ने 223% का रिटर्न दिया है। इस प्रोडक्शन कंपनी को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का समर्थन प्राप्त है।
एकता कपूर और उनका परिवार बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रमोटर हैं। 26 फरवरी तक कंपनी का मार्केट कैप 1,402.17 करोड़ रुपये था। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी में 24.9% हिस्सेदारी है। फंड जुटाने के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स ने हाल ही में 89.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तरजीही आधार पर 2.38 करोड़ वारंट जारी करने के प्रस्ताव की घोषणा की थी। इसकी कुल कीमत 214 करोड़ रुपये है।
52 हफ्तों में शेयर ने 143.63 रुपये का ऊंचा और 35.30 रुपये का निचला स्तर छुआ है। मंगलवार को यह शेयर 137.65 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को कंपनी के शेयरों पर दबाव रहा। यह गिरावट के साथ 131.39 रुपये पर बंद हुआ।