कावासाकी भारत में इस साल 9 लाख रुपये से ज्यादा दाम वाली लाएगी बाइक
मुंबई- जापानी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने भारत में 2024 Z900 सुपरस्पोर्ट बाइक 9.29 लाख रुपए में लॉन्च कर दी है। अपडेटेड मॉडल में कंपनी ने खोई खास बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन नई बाइक पुरानी बाइक की तुलना में 9,000 रुपए महंगी हो गई है।
नई कावासाकी Z900 में 948cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इन-लाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,500rpm पर 125hp की पावर और 7,700rpm पर 98.6Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स,एक क्विकशिफ्टर और एक स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ ट्यून किया गया है।
डिजाइन की बात करें तो कावासाकी Z900 स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसमें 17 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल स्टेप-अप सीट, एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। लाइटिंग के लिए बाइक में फुल LED लाइट सेटअप दिया गया है।
कावासाकी Z900 के कलर टीएफटी डैश को ‘राइडोलॉजी’ ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट जा सकता है। कावासाकी Z900 में 2 पावर मोड, 3 राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल के 3 लेबल नॉन-स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स सूट बनाते हैं।