एलआईसी शेयर पहली बार 1,000 रुपये पार, पेटीएम में 10 पर्सेंट की गिरावट
मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल सहित अन्य बड़े शेयरों में बिकवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को 354.21 अंक गिरकर 71,731.42 पर बंद हुआ। उधर, पेटीएम में तीसरे दिन भी लोअर सर्किट रहा। शेयर 10 फीसदी गिरकर 438 रुपये पर पहुंच गया।
आरबीआई की सख्ती से पहले यह 761 रुपये पर था। तीन दिन में इसमें 42 प्रतिशत के करीब गिरावट आई है। सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर बढ़त में और 22 गिरावट में रहे। एनएसई के 50 में से 33 गिरावट में और 17 तेजी में रहे। एलआईसी का शेयर पहली बार 1,000 रुपये के पार पहुंच गया। दिन में यह 1,027 रुपये तक चला गया। हालांकि, बाद में छह फीसदी तेजी के साथ 1000.35 रुपये पर बंद हुआ। इसका आईपीओ 949 रुपये में आया था। टाटा मोटर्स भी करीब छह फीसदी बढ़कर 926 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह भी एक साल के उच्च स्तर 949 रुपये पर चला गया था।