5 दिन में इस शेयर ने ढाई गुना से भी ज्यादा दिया मुनाफा, 98 पर लिस्ट
मुंबई- ट्राइडेंट टेकलैब्स के निवेशकों की आज चांदी हो गई। कंपनी का शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 180.4 परसेंट प्रीमियम के साथ 98.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये था। लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 43 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा था।
ट्राइडेंट टेकलैब्स का 16 करोड़ रुपये का आईपीओ करीब 700 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटगरी में यह 1000 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था जबकि एनआईआई पोर्शन में इसे 854 गुना बोलियां मिलीं। क्यूआईबी में इसे सबसे कम 100 गुना बोलियां मिली थीं। कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को बंद हुआ था। इस दौरान कंपनी ने 45.8 लाख नए शेयर बिक्री के लिए रखे थे।
यह कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलिकॉम, मेडिकल, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनियों को कस्टम बिल्ट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ऑफर करती है। इसके दो बिजनस वर्टिकल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और पावर सिस्टम सॉल्यूशंस है। अक्टूबर 2023 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 21 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2.66 करोड़ रुपये रहा। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 67 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 5.54 करोड़ रुपये रहा।
इस बीच घरेलू बाजारों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 236.56 अंक गिरकर 72,173.82 अंक पर आ गया। निफ्टी 74.8 अंक फिसलकर 21,703.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयरों को लाभ हुआ।