40 करोड़ रुपये से ज्यादा वाले मकानों की बिक्री 3 गुना बढ़ी, मुंबई में 53 घर बिके
मुंबई- देश के शीर्ष सात शहरों में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के मकानों की बिक्री इस साल तीन गुना बढ़कर 4,063 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई-महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे हैं। इन शहरों में कुल 58 मकाने बेचे गए हैं। इनमें से 53 मकान मुंबई में, 4 दिल्ली और एनसीआर में जबकि एक हैदराबाद में बिका है।
एनारॉक के मुताबिक, 2022 के कैलेंडर साल में 1,170 करोड़ रुपये के 13 मकान बिके थे। कोरोना के बाद अमीर और बहुत ज्यादा अमीर लगातार महंगे मकान खरीद रहे हैं। हैदराबाद के जुबिली हिल्स में एक मकान बिका है जो 40 करोड़ का है। मुंबई में बिके 53 में से तीन घर ऐसे हैं जो 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के हैं। सात की कीमत 100 से 200 करोड़ रुपये है। दिल्ली में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मकान बिके हैं।